मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी लंदन वेकेशन की वीडियो शेयर की है।
शिल्पा शेट्टी इन दिनों लंदन में अपने पति राज कुंद्रा और बच्चों वियान और समिषा के साथ वेकेशन पर गई हैं। इस बीच शिल्पा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लंदन ट्रिप की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शिल्पा लंदन के एल्टन टावर्स में अपने बच्चों के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा अपनी बेटी समिषा और बेटे वियान और राज कुंद्रा के साथ एडवेंचर पार्क में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं एक वीडियो में वियान और समिषा पिता राज के साथ राइड का लुफ्ट उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं शिल्पा समिषा के साथ राइड पर बैठी दिख रही हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘बेबीज डे आउट, जिसने हमें नॉकआउट कर दिया।’वीडियो के अंत में शिल्पा और उनके प्यारे पति राज कुंद्रा के बेहद क्यूट और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
