गोविंदा के बयान पर कृष्णा अभिषेक का करारा जवाब: ‘मामा एक लेजेंड हैं’

मनोरंजन मुख्य समाचार

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने ही अपने पर्सनल मामलों को पब्लिक कर दिया है, जिसमें सुनीता ने आरोप लगाया है कि गोविंदा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इस पर जब गोविंदा से इस मामले पर सवाल किया गया तो इस बात को टालते हुए एक्टर ने अपने भतीजे कृष्णा अभिषेक का नाम बीच में घसीट लिया। गोविंदा ने कहा कि वो जो मेरे नाम पर कॉमेडी करता है उससे राइटर ये बुलवाते हैं मैंने उसे सावधान किया था।

गोविंदा ने कृष्णा को किया था सावधान

दरअसल हाल ही में गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक का नाम लेते हुए कहते हैं, ‘अगर आप कृष्णा के टीवी शो के फैन हैं, तो आप देखेंगे कि राइटर अक्सर उससे ऐसी बातें बुलवाते हैं जिससे मुझे बुरा लगता है। मैंने कृष्णा को सावधान रहने के लिए कहा है, लेकिन जब भी मैं कुछ ऐसा कहता था जिससे सुनीता नाराज होती थी, तो वह हमेशा नाराज हो जाती थी। जब मेरे दोस्त नाराज होते हैं या थोड़े टेंशन में होते हैं तो मुझे हमेशा समझ नहीं आता। मैं शांत रहने की कोशिश करता हूं।’ गोविंदा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

मामा के बयान पर भांजे ने किया रिएक्ट

ऐसे में जब HT सिटी ने कृष्णा अभिषेक से उनके मामा गोविंदा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाक में कहा, ‘मैं गोविंदा मामा से प्यार करता हूं, और उनकी इज्जत करता हूं। वह एक लेजेंड हैं, और उनकी सोच नेक्स्ट लेवल की है। तो हो सकता है कि इसलिए वह चीजों को अलग लेवल पर देखते हैं। एक ही बात अलग-अलग लोगों को पॉजिटिव या व्यंग्यात्मक लग सकती है, मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लेता हूं।’

सुनीता ने परिवार को लेकर कही थी ये बात

दिलचस्प बात यह है कि पहले एक बातचीत में, सुनीता ने यह साफ कर दिया था कि 2016 से परिवार में सबके बीच जो रिश्ते खराब हो गए थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं, ‘कृष्णा मेरे साथ बड़ा हुआ है, विनय, डंपी और मेरे जीजा के बेटे के साथ। मेरे लिए, वे सब मेरे बच्चे हैं। मैंने पुरानी सारी बातें भुला दी हैं। अब मैं बस चाहती हूं कि सभी बच्चे हंसें, खेलें और खुश रहें। मैं सबको आशीर्वाद देती हूं।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *