Ankita Lokhande ने प्रिया मराठे की याद में शेयर किया भावुक पोस्ट, फैंस ने दी प्रतिक्रिया

मनोरंजन मुख्य समाचार

पवित्र रिश्ता, कसम से और उतरन जैसे हिट टीवी शोज में काम चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवार समेत फैंस सदमे में है. उनके साथ काम कर चुके को-स्टार्स भी उनके जाने से काफी दुखी हैं. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है.

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने प्रिया मराठे के निधन के बाद उनके साथ कुछ फोटो को शेयर करते हुए अपने दिल का दर्द जाहिर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘प्रिया ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मेरी पहली दोस्त थी. मैं प्रार्थना और प्रिया, हमारी छोटी सी गैंग. हम जब साथ होते थे तो अलग ही मजा आता था. प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूजे को प्यार से मराठी में वेडी बुलाया करते थे, बहुत ही खास बॉन्ड था. अच्छे दिनों में तो ये मेरे साथ थी ही, बुरे दिनों में भी इसने मुझे थामा है. मुझे जब भी जरूरत रही प्रिया हमेशा हाजिर होती थी. गणपति बप्पा के दौरान प्रिया कभी भी गौरी महाआरती में आना नहीं छोड़ती थी. इस साल मैं तुम्हें याद करते हुए तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही हूं मेरी वेडी.’

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,’ प्रिया सबसे ज्यादा ताकतवर थी, क्योंकि उसने बहुत ही साहस के साथ हर लड़ाई लड़ी. मेरा दिल टूट रहा है ये लिखते हुए. उसे खोना ये याद दिलाता है कि हमें नहीं पता कि एक मुस्कान के पीछे इंसान क्या जंग लड़ रहा है इसलिए हमेशा दयालु रहें. प्रिया तुम हमेशा मेरे दिल में, मेरी यादों में रहोगी. हर हंसी के लिए, हर आंसू और हर पल के लिए शुक्रिया. जब तक हम दोबारा मिलते हैं, ओम शांति..’

मराठी टीवी इंडस्ट्री से की थी एक्टिंग करियर की शुरूआत

वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने थिएटर से जुड़े रहने के बाद साल 2005 में मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिर साल 2008 में टीवी शो कसम से के जरिए उन्होंने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. इस शो में उन्होंने विद्या बाली का रोल निभाया था. इसके बाद ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘भागे रे मन’ और ‘आयुष्मान भवः’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *