कंगना ने छोटी ही उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई अलग और बेहतरीन किरदार निभाए हैं। वहीं अब तो वह बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काम कर रही हैं। कंगना उन फीमेल स्टार्स में से एक हैं जो अब हीरो के साथ लीड रोल में नहीं बल्कि अकेले लीड एक्टर बनकर फिल्म की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेती हैं। आज कंगना के इस खास दिन पर बताते हैं उनकी बेस्ट परफॉर्मेंसेस के बारे में।
क्वीन
फिल्म क्वीन में कंगना ने रानी का किरदार निभाया जिसमें उसकी मंगेतर शादी से पहले उसे छोड़ देता है। रानी फिर अपने हनीमून पर अकेले जाने का प्लान बनाती है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना की बेस्ट परफॉर्मेंस से एक थी। इस फ़िल्म को कंगना ने अकेले अपने दम पर हिट करवाई थी।
तनु वेड्स मनु
तनु वेड्स मनु में तनु का किरदार निभाया था आर माधवन ने जो एनआरआई डॉक्टर हैं और उसे मनु से प्यार हो जाता है जो काफ़ी फ़न लविंग है। मनु का पहले से बॉयफ्रेंड होता है, लेकिन फिर भी दोनों को प्यार हो जाता है। काफी मजेदार फिल्म और दोनों एक्टर्स की ज़बरदस्त एक्टिंग। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में तो कंगना ने डबल रोल किए थे जिसमें से एक किरदार था कुसुम। कुसुम के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
गैंगस्टर
18 साल की उम्र में कंगना ने काफी मुश्किल किरदार निभाया था। कंगना ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जिसे शराब की लत है और वह एक गैंगस्टर को प्यार करती है जिस पर इंटेलिजेंस एजेंसी की नजर है। फिल्म में कंगना की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी। उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी ने फैंस का दिल जीत लिया था। अपनी डेब्यू फिल्म से कंगना ने सिर्फ दर्शकों का बल्कि क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था।
वोह लम्हे
वोह लम्हे, बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी की लाइफ पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना ने सना आजिम का किरदार निभाया था। कंगना की इतनी अच्छी परफॉर्मेंस थी कि क्रिटिक्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थके थे। यह कंगना की दूसरी फिल्म थी और इसमें कंगना का कॉन्फिडेंस इतना जबरदस्त था कि हर कोई हैरान रह गया था।
फैशन
मधुर भांडारकर की फिल्म फैशन में लाइमलाइट से भरे ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई दिखाई है। फिल्म में कंगना ने शोनाली गुजराल का किरदार निभाया था। कंगना के किरदार की कहानी थी कि एक समय पर वह टॉप मॉडल थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे ग्लैमर वर्ल्ड में उसका चार्म खत्म होता जा रहा था। कैसे रैम्प वॉक के दौरान उसका वॉर्डरोब मालफंक्शन होता है और फिर उसे रिप्लेस कर दिया जाता है। कंगना ने काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
