हस्तरेखा शास्त्र: हाथ की रेखाओं से जानें करियर में क्या है आपके लिए

धर्म एवं अध्यात्म मुख्य समाचार

व्यक्ति की हथेली में कई तरह की रेखाएं होती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की कुछ रेखाएं व्यक्ति के करियर से जुड़ी संभावनाओं और चुनौतियों के संकेत देती हैं। जानें हाथ की कौन-सी रेखाओं से करियर में मिलने वाली सफलता व चुनौतियों की जानकारी मिलती है।

करियर में सफलता के संकेत-

1. उभरा गुरु पर्वत- हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, तर्जनी उंगली के नीचे स्थित गुरु पर्वत का उभरा होना शुभ माना गया है। कहते हैं कि ऐसे जातकों को सरकारी नौकरी, शिक्षा, मेडिकल व मैनेजमेंट फील्ड में सफलता मिलती है।

2. स्पष्ट व लंबी सू्र्य रेखा- जिन जातकों की सूर्य रेखा स्पष्ट व लंबी होती है, उन्हें करियर में सफलता प्राप्त होती है।

परेशानियों के संकेत-

1. छोटी सूर्य रेखा- जिन जातकों के हाथ में सूर्य रेखा बहुत छोटी होती है और हृदय रेखा से पहले समाप्त हो जाती है, उन्हें करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे जातकों को मनचाही नौकरी पाने में मुश्किलें होती हैं।

2. कटी हुई रेखाएं- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत पर तीन या चार रेखाएं एक-दूसरे को काट रही हों, तो करियर में स्थिरता पाने में मुश्किलें आती हैं।

3. अस्पष्ट सूर्य रेखा– जिन लोगों की हथेली में सूर्य रेखा स्पष्ट नहीं होती है, उन्हें करियर से जुड़े फैसले लेने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसे लोगों को करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

अगर करियर रेखा जीवन रेखा से जुड़ी हो- अगर करियर रेखा जीवन रेखा से जुड़ी हुई है तो यह इस बात का संकेत है कि आप जीवन में जो भी करेंगे, उससे संतुष्ट रहेंगे। ऐसे जातक लग्जरी लाइफ के पीछे नहीं भागते हैं बल्कि खुद को और अपने प्रिय लोगों को खुश रखना पसंद करते हैं। ऐसे जातक बहुत मेहनती होते हैं और जीवन में उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा पाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *