सर्राफा बाजारों में सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी की बढ़ी चमक

मुख्य समाचार व्यापार जगत

Gold Silver Price 2 May:सर्राफा बाजारों में सोने के तेवर थोड़े नरम हैं तो चांदी के गरम। आज 24 कैरेट सोना 40 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71670 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 69 रुपये महंगी होकर 80119 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। सोने के भाव में यह गिरावट लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक हुई है।

सोना 19 अप्रैल को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम पर 1807 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 3208 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 2 मई को 23 कैरेट सोना 40 रुपये सस्ता होकर 71383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 36 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 65650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 30 रुपये सस्ता होकर 53753 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 23 रुपये कम हुई है। अब यह 419127 रुपये पर है।

जीएसटी समेत कितना पड़ेगा भाव

सोने-चांदी पर 3 फीसद जीएसटी देना पड़ता है। इस लिहाज से देखें तो 24 कैरेट सोना पर आज के रेट के हिसाब से 2150.10 रुपये जीएसटी के रूप में लगेंगे। यानी इसका रेट 73820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। 23 कैरेट सोने का भा जीएसटी के साथ 73524 रुपये और 22 कैरेट का भाव 67619 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 55365 रुपये हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *