क्या कनाडा भी मान रहा है कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था? यह सवाल तेजी से उठ रहा है क्योंकि हाल में ही कनाडा में राहत राव नाम के शख्स से पूछताछ की गई है। रॉयल कनाडा माउंटेड पुलिस ने राहत राव के दफ्तर पर जाकर पूछताछ की है। राव को कनाडा में आईएसआई का एजेंट माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक कनाडा पुलिस ने राहत राव से कहा कि वह अपने सोशल मीडिया पेज से सारी पोस्ट डिलीट कर दे। कनाडा पुलिस ने राहत राव से पूछताछ की वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि निज्जर की हत्या को लेकर ही उससे जानकारी ली गई है।
कनाडा पुलिस का शायद मानना है कि उसके पास हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जानकारी है। सूत्रों के मुताबिक कनाडा में आईएसआई के दो एजेंट राहत राव और तारिक कियानी हैं। खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी इनका हाथ माना जाता है। बता दें कि भारतीय एजेंसियों को शुरुआत से ही संदेह है कि हरदीप निज्जर का कत्ल आईएसआई ने कराया है ताकि भारत पर संदेह हो। इसके अलावा कनाडा के ड्रग बिजनेस को भी इसकी वजह माना जा रहा है। ड्रग बिजनेस पर हरदीप निज्जर की अच्छी पकड़ थी, जिस पर कब्जा जमाने के लिए आईएसआई ने उनकी हत्या ही करा दी।
