रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी का मामला सामने आया है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों में 2 घंटे के भीतर बड़ी उठाईगिरी के वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया है. उठाईगिरी करने वाले बदमाशों की करतूत CCTV कैमरे में भी कैद हुई है. शहर के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाशी की जा रही है.
बताया जा रहा ही कि पहली घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है. दो अज्ञात बाइक सवार एनआईटी के पास बैंक के सामने 40 हजार रुपये से भरा एक बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने सरस्वती नगर थाने में इसकी शिकायत की है.
सरस्वती नगर के बाद दूसरी उठाईगिरी की वारदात को बदमाशों ने देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है. यहां लगभग 3 लाख रुपये की उठाईगिरी की गई है. वहीं तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. इस क्षेत्र में कितने राशि की उठाईगिरी की गई है इसका पता नहीं चल पाया है. इन सभी उठाईगिरी की घटनाओं के पीछे एक ही गैंग का हाथ हो सकता है.
