सेल्फी लेने के दौरान झील में डूबे चार युवक

प्रादेशिक मुख्य समाचार

चंद्रपुर, महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के घोडाज़ारी झील में सेल्फी लेने के दौरान चार युवक डूब गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे नागभीड तहसील के घोडाज़ारी झील में घटित हुई। पुलिस के मुताबिक वरोरा तहसील के शेगांव के आठ युवक पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान सेल्फी लेते समय एक युवक झील में गिर गया और उसे बचाने के लिए पानी में उतरे तीन अन्य भी डूब गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा राहत दल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की पहचान मनीष श्रीरामे (26), धीरज जेडे (27), संकेत मोदक (25) और चेतन मंडाडे (17) के रूप में हुयी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *