सोने का भाव 7.5 लाख रुपये के पार जाने की भविष्यवाणी!

मुख्य समाचार व्यापार जगत

सोने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं। बीते एक साल में गोल्ड की कीमतों में धुंआधार तेजी देखने को मिली है। ऐसे में निवेशक फैसला नहीं कर पा रहे हैं इस स्थिति में क्या फ्रेश इंवेस्टमेंट किया जाए या नहीं। इस बीच Rich Dad Poor Dad किताब के लेखक Robert Kiyosaki ने कहा कि आने वाले समय में गोल्ड का भाव 5 गुना बढ़कर 27000 डॉलर को पार कर जाएगा। Ibjartes के डाटा के अनुसार शुक्रवार को इंडिया में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1.55 लाख रुपये था। Robert Kiyosaki का अनुमान अगर सही हुआ तो सोने का भाव भारत में 7.5 लाख रुपये के पार चला जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Robert Kiyosaki लिखते हैं कि “वाह सोने का भाव 5000 डॉलर के पार पहुंचा गया!! भविष्य में यह 27000!! के पार चला जाएगा।” हालांकि, उन्होंने इसके लिए टाइमलाइन नहीं दी है।

चर्चित लेखल गोल्ड, सिल्वर और बिटक्वाइन की कीमतों के ऊपर और नीचे जाने से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते अमेरिकी कर्ज की वजह से गोल्ड, सिल्वर और बिटक्वाइन पर दांव लगाना फायदेमंद रहेगा।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पूरी दुनिया में ट्रेड को लेकर एक अनिश्चितता और भय का माहौल है। बीते दिनों ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर चीन के साथ कनाडा ने कोई ट्रेड डील की तो वे 200 प्रतिशत की टैरिफ लगा देंगे। भारत पहले से ही 50 प्रतिशत के टैरिफ से जूझ रहा है। इन सबके बीच ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप और आक्रमक हो गए हैं।

बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशक गोल्ड की तरफ रुझान बढ़ा रहे हैं। बता दें, 2025 में सोने की कीमतों में 70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जोकि 1979 के बाद सबसे अधिक बढ़ोतरी वाला साल साबित हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *