शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: विश्व हिन्दू परिषद के नेता राजीव शर्मा गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर/सरकण्डा। बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र से महिला के साथ अनाचार और धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक महिला के पीटीआई के लापता होने पर एक युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाया. बच्ची पैदा होने पर शादी से इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी विश्व हिन्दू परिषद के नेता राजीव शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक लापता पति को खोजने में मददगार बनकर पहुंचे एक युवक ने महिला का भरोसा जीतकर उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने खुद को महिला के पति का दोस्त बताया और इसी बहाने घर आना-जाना शुरु किया. धीरे-धीरे उसने महिला से नजदीकी बढ़ाई और शादी का आश्वासन देकर लंबे समय तक उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा.
इस दौरान पीड़िता ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. जब महिला ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने साफ इंकार कर दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर सरकण्डा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और राजकिशोरनगर निवासी आरोपी विश्व हिन्दू परिषद के नेता राजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *