तांत्रिक की कारस्तानी उजागर: पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़ितों को दिलाएगी न्याय

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कांकेर। झाड़-फूंक और ताबीज के झांसे में लेकर महिला से डेढ़ लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और न्यायिक रिमांड पर दोनों को भेजा।

जानकारी के अनुसार, थाना कांकेर क्षेत्र के बाबू साल्हेटोला निवासी प्रार्थिया पंचमी चक्रधारी (38 वर्ष) ने 12 जनवरी 2026 को थाना कांकेर में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि शाबिर खान, जो स्वयं को सांप वाला बताता है और उसका साथी अफसर खान उसके घर पहुंचे और उसकी बेटी समरिका चक्रधारी को जादू-टोना से पीड़ित होने का दावा किया। आरोपियों ने झाड़-फूंक, पूजा-पाठ और ताबीज से इलाज करने का झांसा देकर पूजा सामग्री के नाम पर 21 लीटर तेल, नारियल, अगरबत्ती, नींबू आदि के लिए 5,000 रुपए लिए।

इसके बाद आरोपियों ने तीन अलग-अलग बार में ₹45,000-₹45,000-₹45,000 और बकरा बली के नाम पर ₹5,000 लेकर कुल ₹1,50,000 की राशि मांगी। इलाज के नाम पर लगातार पैसे लेने के बावजूद कोई लाभ नहीं होने पर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर थाना कांकेर में मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 13 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में शाबिर खान, पिता गफ्फार खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी धरसींवा रायपुर और अफसर खान, पिता हनीफ खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी धरसींवा रायपुर शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *