गुस्से में दामाद ने मायके में लगाई आग, लाखों का नुकसान

प्रादेशिक मुख्य समाचार
रायपुर। जिले से एक गंभीर घरेलू विवाद और आगजनी का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति पर मायके के घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना में घर के साथ-साथ कपड़े, घरेलू सामान और एक मोटरसाइकिल जलकर पूरी तरह राख हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह पुस्त पर अंकित पते पर निवास करती है। उसकी शिक्षा कक्षा 12वीं तक हुई है और वह रोजी-मजदूरी का कार्य करती है। महिला की शादी वर्ष 2015 में ग्राम संकरी निवासी महेश गेंड्रे से हुई थी। शादी के बाद वह अपनी मां पंचबाई ढीढी की देख-रेख के लिए मायके ग्राम चिखली में रह रही थी, जहां उसका पति भी साथ में निवास करता था। पीड़िता के अनुसार 9 जनवरी 2026 को पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद के बाद वह अपनी मां के साथ घर में ताला लगाकर अपने दीदी-जीजा के घर ग्राम डोटोपार इलाज कराने चली गई थी।
इसके बाद 10 जनवरी 2026 को जब वह अपनी मां और दो बच्चों के साथ वापस मायके ग्राम चिखली लौटी, तो उसने देखा कि उसकी मां के घर में आग लगी हुई थी और घर का अधिकांश सामान जल चुका था। महिला ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि रात्रि लगभग 8 बजे उसके पति महेंद्र गेंड्रे घर आए थे और उसी के द्वारा आग लगाए जाने की बात कही गई। आगजनी की इस घटना में घर के भीतर रखे कपड़े, घरेलू सामान पूरी तरह जल गए, वहीं मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक CG04 NJ 8476 भी आग की चपेट में आकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को शिकायत दी गई, जिस पर रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई और कथन के अनुसार दर्ज की गई। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आगजनी के कारणों, आरोपों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *