नकली यूरिया का भंडाफोड़: डेढ़ लाख का स्टॉक जब्त, आरोपी दबोचा गया

प्रादेशिक मुख्य समाचार

राजनांदगांव। चिचोला थाना क्षेत्र के ग्राम पाटेकोहरा में पुलिस ने गुरुवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत का नकली डीईएफ (यूरिया) जब्त किया है। इस दौरान मौके से एक आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया, जबकि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पाटेकोहरा बैरियर के समीप एक खाली पड़े ढाबे में लंबे समय से “टाटा कंपनी फॉर्म” के नाम से ट्रक चालकों को नकली डीईएफ यूरिया खपाया जा रहा था। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत की पुष्टि के बाद चिचोला पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ढाबे पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20-20 लीटर की 147 नग कैन में भरा लगभग 3,000 लीटर नकली यूरिया जब्त किया।

इस दौरान नकली यूरिया बेचते हुए शिशु यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार इस अवैध कारोबार में शामिल मुख्य सरगना घटना के समय मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। वहीं ढाबे का मालिक जुम्मन खान भी मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी भी सरगर्मी से खोजबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में वाहनों में उपयोग होने वाला नकली डीईएफ यूरिया कहां से लाया जा रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। जांच के बाद इस पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *