हिट एंड रन का शिकार बने कोटवार, ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

प्रादेशिक मुख्य समाचार

कवर्धा। जिले में हिट एंड रन की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर तेज रफ्तार ट्रक ने ग्राम कोटवार को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप पात्रे के रूप में हुई है, जो गांव में कोटवार के पद पर कार्यरत थे।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-30 पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ ट्रक की पहचान में जुटी हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *