बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी निगरानी की जा रही है। थोक विक्रेताओं एवं चेक पोस्ट पर लगातार जांच किया जा रहा है जिससे अवैध धान खपाने की मंशा विफल हो रही है।
इसी कड़ी में रविवार को बारनवापारा क्षेत्र में ग्राम रवान में महासमुंद जिले से 63 बोरी अवैध धान परिवहन करते हुए पिकअप को जब्त कर राजादेवरी थाने में सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार सोनाखान लव कुमार ने ग्राम रवान में धान परिवहन करते एक पिकअप को पूछ ताछ कर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया।
जिस पर चालक द्वारा महसमुंद जिले से धान परिवहन की जानकारी दी लेकिन कोई दास्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।चालक द्वारा बताए अनुसार पिकअप में 63 बोरा धान डला हुआ पाया गया जिसे पिकअप सहित राजादेवरी थाने को सुपुर्द किया गया।
