रायपुर। रायपुर सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल में बुधवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार, दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अतिथियों का स्वागत किया। रायपुर सांसद खेल महोत्सव का मेगा फाइनल बुधवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक एवं कलाकार तथा दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अतिथियों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद 21 सितंबर से चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 के सभी 13 खेलों कुश्ती, खो-खो, गेड़ी-दौड़, भारोत्तोलन, फुगड़ी, रस्सी कूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, रस्सा-कसी, शरीर शौष्ठव एवं तैराकी में से इंडिविजुअल खेलों के विजेताओं को मेडल, ₹2100 की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं उपविजेताओं को मेडल, ₹1100 की राशि और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। टीम इवेंट्स के विजेताओं को गुरुवार को आयोजित भव्य समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। खेल, समावेशन और संस्कृति का संगम: सांसद खेल महोत्सव में ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को मिला ऐतिहासिक सम्मान सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं सांसद-कलाकार मनोज तिवारी जी ने सभी ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। यह ऐतिहासिक अवसर था, जब खेल के किसी बड़े आयोजन में ट्रांसजेंडर समुदाय ने सहभागिता कर अपनी खेल प्रतिभा, आत्मविश्वास और क्षमता को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। यह पहल समावेशी समाज की दिशा में एक सशक्त संदेश है, जहाँ हर प्रतिभा को समान अवसर और सम्मान मिलता है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर संसदीय क्षेत्र की 9 विधानसभाओं के 8 ब्लॉकों में कुल 36 स्थानों पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में लगभग 85 हजार खिलाड़ियों ने सहभागिता की, जिसमें 542 पंचायतों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी जैसे आधुनिक खेलों के साथ-साथ फुगड़ी और गेड़ी दौड़ जैसे पारंपरिक ग्रामीण खेलों को भी विशेष स्थान दिया गया, जिससे हमारी लोकसंस्कृति और खेल परंपरा को प्रोत्साहन मिला।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि खेलना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप यदि हमें फिट इंडिया और खेलों इंडिया को साकार करना है, तो हर गांव के बच्चे को खेलों से जोड़ना होगा। जो खेलेगा वही आगे बढ़ेगा, और वही राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी एक तरह का खेल होता है, लेकिन वह खेल पांच वर्ष में एक बार चुनाव के माध्यम से होता है। रायपुर की जनता ने मुझे आठ बार विधायक, पांच बार मंत्री और अब सांसद बनाकर दिल्ली भेजा है। अब हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ खेल की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाए, और यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन करें। अपने संबोधन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर
सांसद खेल महोत्सव से जुड़े सभी आयोजन अधिकारियों, कर्मचारियों, कोचों, खेल संघों तथा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल हो सका।
सांसद संबोधन की शुरुआत अत्यंत सुरीली शैली में करते हुए कहा “आपने बुलाया रायपुर, हम मोहन भैया के आभारी हैं, हां हम बिहारी हैं…” उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में भावपूर्ण वंदना अर्पित करते हुए गीतात्मक अंदाज़ में कहा— “जहां छत्तीसगढ़ की महतारी को पूजके होगा नया सवेरा, ये भारत देश है मेरा। जो गांव-गांव से घर घर से खेल खिलाड़ी लाए, ऐसे मोहन भैया के कदम में सब मिलकर कदम बढ़ाए। तभी होगा खेलों का नया सवेरा, ये भारत देश है मेरा।”उनकी इस सुरीली प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भावनाओं और देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। उन्होंने कहा कि बृजमोहन जी के साथ वे लोकसभा में भी कार्य करते हैं और कई संसदीय समितियों में भी साथ हैं। जब बृजमोहन भैया संसद या किसी समिति में अपनी बात रखते हैं, तो उनके अनुभव और गहन ज्ञान से यह स्पष्ट झलकता है। उन्हें सुनकर ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ के लोग कितने सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए इतना सक्षम, अनुभवी और दूरदर्शी प्रतिनिधि मिला है।
अपने संबोधन में मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश की जनता को स्वस्थ और सशक्त रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसकी शुरुआत योग से हुई, फिर मिलेट्स को प्रोत्साहन मिला, उसके बाद फिट इंडिया, खेलो इंडिया और अब सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से हर सांसद एक ऐसे भारत के निर्माण में जुटा है, जहाँ खेल में कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह मायने रखता है कि *हर नागरिक फिट और स्वस्थ बने। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़ने की भावुक अपील करते हुए कहा कि जब आप खेल में शामिल होते हैं तो पहले जीतने की ललक पैदा होती है, जीतने की ललक से फिट रहने की आदत बनती है, और जब फिट रहने की आदत बन जाती है तो नशा खुद-ब-खुद जीवन से दूर हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और युवाओं को शपथ दिलाई कि जो लोग खेल में हिस्सा ले रहे हैं, वे अपने आसपास के लोगों को भी खेलों से जोड़ने का संकल्प लें। अंत में उन्होंने इस सफल और प्रेरणादायी आयोजन के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज
