हाथी के हमले से इलाके में दहशत, बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर। इन दिनों जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथी का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले सीपत में हाथी ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। वहीं आज सुबह बिलासपुर से लगे ग्राम नगोई में हाथी का आतंक देखने को मिला, जब उसने सोती हुई महिलाओं और बच्चे पर हमला कर दिया।

हाथी के इस हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद हाथी जंगल की ओर विचरण करता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसका वीडियो भी बनाया है, जिसमें हाथी पेड़ के पीछे छिपा हुआ साफ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह जंगली हाथी अपने झुंड से भटककर सीपत के जंगलों से होते हुए नगोई पहुंचा है। इसके पदचिह्न गांव के खेतों में भी मिले हैं।

बता दें कि पहली बार कोई जंगली हाथी बिलासपुर शहर से लगे ग्राम नगोई में पहली बार देखने को मिला है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *