रायपुर। CM साय ने कवर्धा में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा, कबीरधाम जिला आज विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। कवर्धा में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन यहां के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी सुनिश्चित करेगा।
40 एकड़ भूमि पर 306 करोड़ रुपये की लागत से इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा जो इस क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेगा और सबसे प्रमुख बात हमारे बेटे-बेटियों का मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का सपना अब घर के पास ही पूरा होगा। और ये सब संभव हुआ है डबल इंजन सरकार पर आप के आशीर्वाद और आपके विश्वास की ताकत से।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार सेवा और समृद्धि के संकल्प को साकार करने के लिए दिन-रात काम कर रही है ।
