राज्यपाल के पास पहुंचा DSP कल्पना वर्मा का मामला, कार्रवाई की मांग

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। अब DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ राज्यपाल डेका से शिकायत की गई है, सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने निलंबन की कार्रवाई के साथ अचल-चल संपत्ति की जांच की मांग की है, कुणाल शुक्ला ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस प्रकरण में निम्न कार्रवाई अविलंब की जाए

– उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र, उच्च-स्तरीय जांच समिति गठित की जाए।

– डीएसपी कल्पना वर्मा को निलंबित किया जाए तथा संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों को जांच पूर्ण होने तक गैर-प्रभावी पदों पर रखा जाए।

– आयकर विभाग, ईडी और एसीबी/लोकायुक्त को मामले में शामिल कर अचल व चल संपत्ति की विस्तृत जांच कराई जाए।

– विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए।

बता दें कि रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन ने अक्टूबर महीने में खम्हारडीह थाना में शिकायत की थी। शिकायत पर टंडन ने आरोप लगाया था, कि डीएसपी और उनके परिजनों पर पैसे, गाड़ी और ज्वैलरी लिए।अब उनके द्वारा सामान को वापस नहीं किया गया। कारोबारी की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, तो कारोबारी ने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी। मीडिया में मामला आने के बाद खम्हारडीह पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है, लेकिन पूरे मामले में खम्हारडीह पुलिस के जिम्मेदारी अधिकृत जानकारी देने से बच रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *