ICC रैंकिंग में तूफान: कोहली ने रोहित की सल्तनत पर उठाया सवाल, बुमराह के पीछे पड़े स्टार्क

खेल मुख्य समाचार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भयंकर उथल-पुथल को देखने को मिली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बादशाहत को खतरे में डाल दिया है। कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सूची में दो पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 773 रेटिंग अंक हैं। ‘हिटमैन’ रोहित नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। उनके 781 अंक हैं। कोहली को रोहित को पछाड़ने के लिए महज 9 अंकों की जरूरत है। कोहली अप्रैल 2021 के बाद से कभी शीर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।

37 वर्षीय कोहली का हाल ही में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जमकर बल्ला चला। उन्होंने तीन मैचों में 302 रन बनाए, जिसमें दो सेंचुरी और एक अर्धशतक है। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। रोहित ने सीरीज में 146 रन जोड़े थे। अपडेटेड रैंकिंग में कोहली अकेले भारतीय खिलाड़ी नहीं, जिन्हें बढ़त मिली। विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुलदो स्थान ऊपर 12वें नंबर पर आ गए। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव वनडे बॉलर्स की लिस्ट में तीन पायदान चढ़कर तीसरे पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक (तीन पायदान ऊपर 13वें पर), एडेन मार्करम (चार स्थान चढ़कर 25वें पर) और कप्तान टेम्बा बावुमा (तीन पायदान ऊपर 37वें स्थान पर) ने भी रैंकिंग में आगे बढ़े।

कोहली 100 इंटरनेशनल शतक ठोक पाएंगे या नहीं, जहीर खान ने कहा- 35 वनडे में…

भारत ने साउथ अफ्रीका से घरेलू वनडे सीरीज 2-1 से जीती। दोनों टीमों के बीच फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है। कटक में पहले टी20 मैच के बाद टी20 रैंकिंग में भी बदलाव हुआ। साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में आ गए हैं। वह तीन पायदान छलांग लगाकर आठवें नंबर हैं। 101 रन की धमाकेदार जीत के बाद टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तीन खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जिसमें अक्षर पटेल (दो पायदान ऊपर 13वें), अर्शदीप सिंह (तीन स्थान ऊपर 20वें) और जसप्रीत बुमराह (छह पायदान ऊपर 25वें) शामिल हैं।

वसीम अकरम मुझसे…वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद स्टार्क का हैरतअंगेज बयान

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पेसर मिचेल स्टार्क टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में बुमराह के पीछे पड़ गए हैं। स्टार्क तीन स्थान की छलांग लगाने के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग हैं। उनके 852 रेटिंग अंक हैं। बुमराह 879 अंकों के साथ नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के मैट हैनरी (853) दूसरे स्थान पर हैं। स्टार्क को बुमराह से नंबर-1 का ताज छीनने के लिए सिर्फ 28 अकों के दरकार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेल जा रही है। ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है, जिसमें स्टार्क ने कातिलाना गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते। वह 18 विकेट ले चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *