जशपुर। नेशनल हाईवे 43 पर शनिवार और रविवार की रात दरअसल खतरनाक साबित हुई, जब थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम लोरो से पतराटोली के बीच पंडरी पानी मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर और i20 कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार पांच युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में मातम छा गया।
ग्रामीणों की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अंकित तिग्गा (16 वर्ष), राधेश्याम यादव (26 वर्ष), उदय चौहान (18 वर्ष), दीपक प्रधान (18 वर्ष) और सागर तिर्की (22 वर्ष) के रूप में हुई, जो सभी ग्राम खटंगा के निवासी थे।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ट्रेलर क्रमांक NL-01-AB-5953 के चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेलर मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहा था, जिसमें लोहे और सीमेंट की इंडस्ट्रियल पाइप लदी हुई थी। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ट्रेलर ने सामने से आ रही i20 कार को टक्कर मार दी।
पुलिस की सतत खोजबीन के बाद आरोपी ट्रेलर चालक रियाजुद्दीन (42 वर्ष), निवासी ग्राम भंडारों, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) को दुलदुला क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध की स्वीकारोक्ति की। पुलिस ने ट्रेलर को भी जप्त कर लिया है और मामले में विधिवत अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस हादसे की जांच में थाना प्रभारी दुलदुला, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अलेक्सियस तिग्गा और अकबर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
