प्रोफेसर अपहरण कांड में मास्टरमाइंड शिक्षक सहित 5 गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

प्रादेशिक मुख्य समाचार

जांजगीर-चांपा। जिले में एक प्रोफेसर के अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड शिक्षक, सीएफ (छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट) के जवान समेत चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हैरानी की बात यह रही कि पकड़ा गया सीएफ जवान लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

फोन पर बुलाकर किया अपहरण, फिर मांगे 25 लाख रुपए

1 दिसंबर 2025 को प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 नवंबर को कुछ युवकों ने उन्हें फोन कर किसी काम के बहाने खरौद बुलाया। जैसे ही वे वहां पहुंचे, आरोपियों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने प्रोफेसर से 25 लाख रुपए की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी तक दी। पुलिस को दिए बयान में प्रोफेसर ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लगातार मारपीट की, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और दबाव बनाते हुए न्यूड वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उन्हें ब्लैकमेल करते रहे।

बैंक खाते से निकाले 14 लाख, लेकिन सूझबूझ से वापस जमा

फिरौती के दबाव में आरोपियों ने प्रोफेसर के बैंक खाते से 14 लाख रुपए निकलवा भी लिए। हालांकि प्रोफेसर की सूझबूझ और बैंक की सहायता से यह राशि दोबारा वापस खाते में जमा करवा दी गई। यह पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत साबित हुआ जिसने आगे की कार्रवाई को तेज किया।

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम, घटनास्थल पर छानबीन से मिले सुराग

एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी शिवरीनारायण की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जिन्होंने टेक्निकल और फिजिकल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला अपराध

गिरफ्तारी के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पूरा घटनाक्रम स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस अपहरण और लूट की योजना शिक्षक करन दिनकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। सीएफ जवान भी इसमें सक्रिय रूप से शामिल था।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार—

करन दिनकर (29 वर्ष), खाल्हेपारा वार्ड क्रमांक 09, भवतरा — मुख्य साजिशकर्ता (शिक्षक)

अरूण मनहर (19 वर्ष), कुथुर, थाना पामगढ़

श्यामजी सिन्हा (24 वर्ष), अंबेडकर चौक रहसबेड़ा, अकलतरा

कार्तिकेश्वर रात्रे (35 वर्ष), खैरा, कसडोल, बलौदाबाजार — सीएफ जवान (लंबे समय से अनुपस्थित)

एक नाबालिग आरोपी

इन धाराओं के तहत कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) भारतीय दंड संहिता के तहत गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *