समस्तीपुर/दरभंगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के समस्तीपुर जिले की रोसड़ा एवं दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर बुधवार को चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए। एनडीए के सीएम कैंडिडेट पर उठाए जा रहे सवालों के बीच शाह ने कहा कि सीएम या पीएम की वैकेंसी नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी हैं।
अमित शाह ने अलीनगर में भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा, “लालू अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को सीएम, सोनिया अपने बेटे (राहुल गांधी) को पीएम बनाना चाहती हैं। मगर सीएम या पीएम की कोई भी सीट खाली नहीं है। यहां (बिहार) नीतीश बैठे हैं और वहां(दिल्ली में) मोदी हैं।” शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जगजीवन राम को पीएम बनने से रोका था।
14 नवंबर को साफ हो जाएगा लालू-राहुल का सूपड़ा : अमित शाह
वहीं, रोसड़ा के जननायक कर्पूरी स्टेडियम में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह चुनाव विधायक चुनने या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि बिहार को जंगलराज से बचाने का चुनाव है। एनडीए के ‘पांच पांडवों’ की जीत सुनिश्चित है। 14 नवंबर को लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होने वाला है। गृह मंत्री ने कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कराया गया। तीन करोड़ बिहारवासियों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी। मिथिला में आईटी पार्क की स्थापना का काम शुरू हुआ और समस्तीपुर में जल्द ही बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए का उद्देश्य बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है।
शाह ने कहा था- चुनाव रिजल्ट के बाद विधायक मिलकर मुख्यमंत्री चुनेंगे
बता दें कि पिछले दिनों पटना में एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने एनडीए के सीएम कैंडिडेट के सवाल पर कहा था कि चुनाव रिजल्ट के बाद विधायक दल मिलकर मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। इसके बाद, विपक्षी दलों ने मिलकर तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। इसके बाद से विपक्ष की ओर से एनडीए का चेहरा कौन होगा, इस पर लगातार सवाल किए जा रहे हैं।
 
	
 
			 
 
						 
						