MMI ने 150 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण हेतु छग सरकार के साथ किया MoU – वीरेंद्र गोयल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। 24 सितंबर को रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित ओमाया गार्डन में छत्तीसगढ़ औधोगिक विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मॉडर्न मेडिकल इंस्टिट्यूट ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गरिमामयी उपस्थिति में 150 बिस्तरों के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए।

ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि वर्तमान एनएच एमएमआई की बिस्तरों की संख्या से इस निर्माण पश्चात मरीजों के उपचार हेतु बेडों की संख्या में बड़ी बढ़ोत्तरी होगी। आगे वीरेंद्र गोयल ने कहा कि इस नए 150 बिस्तरों वाले हॉस्पिटल के निर्माण हेतु करीब 92 करोड़ रुपये का खर्च होगा साथ ही करीब 500 से ज्यादा लोगों के लिए नई नौकरियों के सृजन भी होगा।

इस क्रायक्रम में वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, छग औधोगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, एमएमआई ट्रस्ट के सचिव रवि अग्रवाल, आईएएस रोहित यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *