रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में दर्ज अपराध क्रमांक 01/24 कस्टम मिलिंग स्कैम मंे दीपेन चावड़ा को गिरफ्तार कर 07 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। दीपेन चावड़ा, अनवर ढेबर का सहयोगी है एवं ई.ओ.डब्ल्यू. मंे दर्ज अन्य प्रकरणों में लगभग 2,000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा अवैध धनराशि का प्रबंधक था।
कस्टम मिलिंग स्कैम में भी दीपेन चावड़ा के द्वारा 20 करोड़ राशि लोकसेवकों की ओर से एकत्र करने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। कस्टम मिलिंग स्कैम में फरवरी, 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी एवं रोशन चन्द्राकर के खिलाफ माननीय विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) में चालान प्रस्तुत किया गया है एवं प्रकरण में अनिल टुटेजा एवं अनवर ढेबर के खिलाफ विवेचना जारी है।
