रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। महज़ 9 साल पहले लॉन्च हुई इस टेलीकॉम कंपनी ने भारतीय बाज़ार में क्रांति ला दी थी और अब अपनी 10वीं सालगिरह पर जियो ने करोड़ों ग्राहकों को तोहफ़ा देते हुए कई नए सेलिब्रेशन प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा, एंटरटेनमेंट पैक, डिजिटल गोल्ड और शॉपिंग वाउचर जैसी सौगातें शामिल हैं।
वीकेंड धमाका ऑफर
जियो ने अपने सभी 5G यूज़र्स के लिए 5 से 7 सितंबर तक अनलिमिटेड डेटा देने का ऐलान किया है। चाहे ग्राहक का कोई भी प्लान क्यों न हो, इस वीकेंड पर वे बिना डेटा लिमिट के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 39 रुपये का डेटा ऐड-ऑन ऑफर लाया गया है। इसके तहत उन्हें 3 जीबी प्रतिदिन अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलेगा।
महीने भर का स्पेशल ऑफर
जियो का दूसरा बड़ा ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो 349 रुपये से अधिक के लॉन्ग-टर्म प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऐसे यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह सुविधा 2 जीबी/दिन या उससे ज्यादा वाले प्लान पर ही लागू होगी।
सालभर का सरप्राइज़
जियो ने अपने ग्राहकों को सालभर के लिए भी विशेष लाभ देने का वादा किया है। जियो फाइनेंस के जरिए जियो गोल्ड पर ग्राहकों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को 3,000 रुपये तक के सेलिब्रेशन वाउचर भी दिए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल शॉपिंग और अन्य सेवाओं में किया जा सकेगा।
ग्राहकों को फायदा ही फायदा
कंपनी का कहना है कि इन ऑफर्स का मक़सद उन करोड़ों ग्राहकों का आभार व्यक्त करना है जिन्होंने पिछले 9 सालों में जियो को देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी बनाया। टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो का यह कदम न केवल ग्राहकों को लुभाएगा बल्कि आने वाले समय में प्रतिस्पर्धा को और कड़ा कर देगा। कुल मिलाकर, जियो का 10वां साल ग्राहकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। वीकेंड पर अनलिमिटेड डेटा, महीने भर के मुफ्त ऑफर और सालभर के सरप्राइज़ ने उपभोक्ताओं की खुशियां दोगुनी कर दी हैं।
