पानी मांगने का बहाना, चैन स्नैचिंग की वारदात: 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

 खैरागढ़. पुलिस चौकी जालबांधा और साइबर सेल खैरागढ़ की संयुक्त टीम ने पानी मांगने के बहाने वृद्ध महिला से मंगलसूत्र छीनकर फरार होने वाले शातिर गिरोह को पकड़ लिया है. घटना 21 अगस्त के दोपहर की है, जब ग्राम सलोनी में दरवाजे पर पानी मांगने पहुंचे दो युवकों ने अचानक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटा और बाइक से फरार हो गए थे. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के सख्त निर्देश और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामला सुलझा लिया.

जांच के दौरान संदेह की सुई ग्राम करमतरा के दो युवकों पर आकर ठहर गई. हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो मकसूदन साहू (21) और ओमप्रकाश साहू (19) ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से न केवल चोरी गया मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए आभूषणों को भी जब्त किया है. बरामद सामान में तीन सोने के लॉकेट, दो सोने के नेकलेस, चांदी के कड़े, अंगूठियां, बिछिया, ताबीज, करधन और पायल शामिल हैं. जब्त आभूषणों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है.

रायपुर समेत इन क्षेत्रों में भी की लूट

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2), 3(5) समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

खैरागढ़ पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में बढ़ती चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *