बड़ी सफलता: ऑपरेशन निश्चय के तहत अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा, कई गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। रायपुर पुलिस को “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां उन्होंने अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान टिकरापारा, कबीर नगर और गंज थाने में दर्ज नारकोटिक एक्ट मामलों में कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाने में आरोपियों के कब्जे से 22.412 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, कार, मोबाइल, तौल मशीन और अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं। वहीं पंजाब से सप्लाई करने वाले 2 आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चांद और गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी गिरफ्तार किए गए।

बता दें कि, कबीर नगर थाने में 4 आरोपियों के कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद की गई। इसके अलावा, पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। पंजाब निवासी जशनदीप सिंह उर्फ लव गिरफ्तार किया गया। वहीं गंज थाने में 4 आरोपियों के कब्जे से 27.58 ग्राम एमडीएमए, कार, 85,300 रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए। बताया गया कि, आरोपी अयान परवेज को गिरफ्तार किया गया और नशे के खिलाफ राजधानी में ये कार्रवाई जारी रहेगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *