धमतरी। गांजा बेचने और खरीदने वाले गिरफ्तार हुए है, भखारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहन ढाबा के पास गांजा की खरीदी-बिक्री की सौदेबाजी होने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी भखारा की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर दबिश दी।
इस दौरान आरोपियों धर्मेंद्र कुमार सतनामी एवं तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन को रंगे हाथों गांजा का लेन-देन करते गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके कब्जे से अवैध गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से गांजा और अन्य सामग्री जब्त कर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
