धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी और अंबिकापुर जिलों से दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धमतरी जिले के सांकरा गांव में 40 वर्षीय टिकूराम सेन ने अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना तीज पर्व के दिन की है। पत्नी ने तीज का व्रत होने के कारण अंडा पकाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि टिकूराम ने घर से बाहर जाकर गांव के ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि टिकूराम स्वभाव से जल्द गुस्सा हो जाने वाला व्यक्ति था और मामूली-सी बातों पर नाराज हो जाता था। तीज जैसे पारंपरिक त्यौहार पर घर में जहां खुशियां होनी चाहिए थीं, वहां अचानक मातम पसर गया। गांव भर में इस घटना से गम का माहौल है। धमतरी में पति-पत्नी के रिश्ते में छोटी-सी बात पर संवाद की कमी ने जान ले ली, ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को छोटी-छोटी बातों पर इतना बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए।
