प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज पर रोक, IMA ने दिया बयान

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर।आयुष्मान कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अब प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कैशलेश इलाज की सुविधा बंद कर दी जाएगा। इस सुविधा के बंद होने से लाखों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसकी जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने दी है।

दरअसल, IMA ने ऐलान करते हुए कहा कि, 1 सितंबर से प्रदेश के सभी प्राइवेट अस्पतालों मे आयुष्मान कार्ड की सेवा बंद की जाएगा। बताया गया कि, लंबे से अस्पतालों को योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिल रहा था। जिस वजह से अब प्राइवेट अस्पतालों ने कैशलेश इलाज बंद करने की बात कही है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के इस फैसले का असर उन लाखों लोगों पर होने वाला है जो आयुष्मान कार्ड से लाभ उठा रहे थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, IMA के इस फैसले पर सरकार जल्द ही कोई फैसला कर सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *