रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं। आरोपी अधिकारियों को सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होना था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से सभी अधिकारी गायब रहे। जिसके बाद अदालत ने उनकी अनुस्थिति को गंभीरता से लेते हुए 500-500 रुपए के जमानती वारंट जारी कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। बताया गया कि, शराब घोटाले में 15 आरोपी पहले से जेल में बंद हैं। जिस पर ईओडब्ल्यू ने सभी के खिलाफ चालान पेश किया। लेकिन हाईकोर्ट इस अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर चुका है।
बता दें कि, इस मामले में आरोपित 29 अधिकारियों में से 1 की मौत हो चुकी है जबकि 6 सेवानिवृत्त है। तो वहीं कार्यरत 22 आबकारी अधिकारी निलंबित कर दिया गया है। जिन पर आरोप है कि, प्रदेश में हुए घोटाले में सिंडिकेट में शामिल अफसरों को 88 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है।
इन आरोपियों में प्रमोद नेताम, नीतू नोतानी, एलएस ध्रुव, इकबाल अहमद खान, जनार्दन सिंह कौरव, अरविंद पाटले, दिनकर वासनिक, नोहर ठाकुर, नवीन तोमर सहित कुल 28 अधिकारी शामिल है।
