उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर: हरिद्वार में गंगा उफान पर, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. मथुरा में यमुना नदी के घाट डूब गए हैं. दिल्ली में प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है

उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 293.10 मीटर दर्ज किया गया है, जो चेतावनी स्तर से करीब 10 सेंटीमीटर ऊपर है. अधिकारियों का कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ा तो तटीय इलाकों के गांवों में पानी घुस सकता है. सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा ने बताया कि लगातार बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के कारण गंगा का स्तर बढ़ रहा है और इसका असर मैदानी जिलों तक भी देखने को मिलेगा.

मथुरा में यमुना का जल स्तर बढ़ा:- हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी का असर मथुरा तक पहुंच चुका है. वृंदावन के कुंभ क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हैं. देवरा बाबा घाट पूरी तरह से डूब गया है और कई घाटों की सीढ़ियां पानी में समा चुकी हैं. प्रशासन ने यहां भी लोगों को सतर्क किया है. निचले इलाकों में रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी जा रही है.

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर:- दिल्ली में यमुना का जलस्तर सोमवार को 205.33 मीटर तक पहुंच गया, जोकि खतरे के निशान के ऊपर है. अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि देर रात तक यह स्तर 206 मीटर तक जा सकता है. दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने राहत-बचाव कार्यों की तैयारी तेज कर दी है. यमुना में 30 नावें उतारी गई हैं. बोट क्लब और पुराने रेलवे ब्रिज के आसपास हालात पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पिछले साल 2023 में यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर तक पहुंचा था, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जाता है. उस दौरान दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया था और हजारों लोग प्रभावित हुए थे. इस बार भी हालात गंभीर होते नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड में रेड अलर्ट:- मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए अगले 24 घंटों का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 19 से 21 अगस्त तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इससे पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और मलबा बहाव का खतरा बना रहेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *