एशिया कप 2025: पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव, बाबर आजम बाहर, सैम अयूब को मिली जगह

खेल मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. इस बार स्क्वाड में उस खिलाड़ी को बाबर आजम के ऊपर तरहीज मिली है, जिसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

Asia Cup 2025 Pakistan Squad: इस वक्त एशिया कप 2025 को लेकर माहौल गर्म है. 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सबसे पहले पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में स्क्वाड जारी करने वाली पहली टीम भी बन गई है, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिलने पर बवाल मचा हुआ है. कई पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. बाबर आजम के ऊपर एक ऐसे खिलाड़ी को तरहीज दी गई है, जिसके टी20 में हैरान करने वाले आंकड़े हैं. वो बाबर आजम के सामने कहीं नहीं टिकता.

इस खिलाड़ी के आंकड़े इतने खराब हैं जो उसे बतौर ओपनर किसी भी टीम में जगह नहीं दिला सकते, लेकिन इसके बाद उसे टीम में प्रमुख ओपनर के तौर पर लिया गया है. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा बैटर सैम अयूब हैं, जिनके सलेक्शन पर बवाल मचा हुआ है. फैंस हैरान हैं कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों को बाहर कर दिया गया, जबकि एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी गई है, जो अभी तक पाकिस्तान के लिए बल्ले से सिर्फ निराशा ही दे पाया है.

36 मैचों में सिर्फ 705 रन

23 साल के सैम अयूब को एशिया कप में पाकिस्तान की ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन उनके आंकड़े खुद उनकी कहानी बयां करते हैं. अब तक खेले गए 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम सिर्फ 705 रन हैं. उनका औसत मात्र 22.03 और स्ट्राइक रेट 137.15 का है. हैरानी की बात यह है कि 34 पारियों में उन्होंने सिर्फ 3 अर्धशतक लगाए हैं. एक भी शतक उनके नाम नहीं है. ऐसे नंबर देखकर यही लगता है कि पाकिस्तान ने उन्हें चुनकर बड़ा रिस्क लिया है. अब देखना होगा कि जब वो मैदान पर उतरेंगे तो क्या करेंगे?

एशिया की पिचों पर बेहद खराब प्रदर्शन

अगर एशिया सैम अयूब के आंकड़े उठाकर देखें तो हालत और पतली हो जाती है. एशिया की पिचों पर इस बैटर ने 19 मैच खेले हैं और सिर्फ 257 रन बना पाए हैं. मतलब एशिया में उनका औसत तो और गिरकर 15.11 रह जाता है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि एशिया में उनके नाम कोई भी अर्धशतक तक नहीं है. यही वो जगह है जहां एशिया कप होना है, ऐसे में पाकि्सतान को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद करना खुद को धोखा देने जैसा होगा. सैम पर अच्छा प्रदर्शन का दवाब और चुनौती दोनों रहने वाली है.

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ चुनौती

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में है. पाकिस्तान को भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी चुनौती देंगी. टी20 क्रिकेट में सभी जानते हैं कि मजबूत शुरुआत पूरे मैच का टोन सेट करती है, लेकिन जिस खिलाड़ी का रिकॉर्ड ही इतना कमजोर हो, उससे टीम को ठोस शुरुआत मिलने की संभावना बहुत कम है. कुल मिलाकर बाबर के ऊपर सैम अयूब को चुनना ये कागजों पर तो गलत फैसला दिख रहा है. अब मैदान पर कितना सही होता है, यह देखने वाली बात होगी.

क्या बोर्ड ने लिया है रिस्क?

अब फैंस यही सवाल पूछ रहे होंगे कि आखिर बाबर आजम जैसे दिग्गज को दरकिनार कर इस फ्लॉप खिलाड़ी को क्यों तरजीह दी गई? हालांकि बाबर के रहते सैम अयूब का चयन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा दांव साबित हो सकता है. अगर यह दांव उलटा पड़ा, तो टीम की नाकामी से ज्यादा शर्मिंदगी का सामना बोर्ड को करना पड़ सकता है.

बाबर आजम का कैसा है रिकॉर्ड?

बाबर आजम एशिया कप टीम में नहीं हैं. वो टी20 में पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने देश के लिए 128 मैचों में 39.83 की औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन किए थे. उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले थे. खास बात ये है कि टी20 सफल रन चेज में वो विराट कोहली (1651) के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. बाबर ने सफल रन चेज में 1403 रन बनाए हैं, इसके बाद भी उन्हें सेलेक्टर्स ने जगह नहीं दी.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फहीम अशरफ, फखर जमां, हुसैन तलत, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, सुफियान मोकिम.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *