रायपुर में गांजा के नशे में धुत युवक गिरफ्तार: तालाब किनारे से पकड़ा गया

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। तालाब किनारे गांजा पी रहा युवक अरेस्ट हो गया है। पुलिस को मुखबीर से विश्वसनीय सूचना मिला था कि ग्राम भेजरीडीह निवासी अजय गेंडरे पिता अमृत लाल गेंडरे द्वारा अपने गांव के तालाब पार में बैठकर अकेले गांजा पी रहा है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए प्राप्त दिशानिर्देश अनुसार थाना प्रभारी खरोरा के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार किया गया, नोटिस तामिल पश्चात् साथ में लेकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर ग्राम भेजरीडीह तालाब पार में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर आरोपी अजय गेंडरे को तालाब पार में चोंगा में गांजा पीते हुए पकड़ा गया।

आगे की कार्यवाही करते हुए संदेही के पहने काला रंग के टीशर्ट व काला-सफेद रंग के लोवर पेंट ( छीटदार) के जेब की तलाशी लेने पर लोवर पेंट के एक जेब में तीन कागज का पुड़िया में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ (प्रत्येक कागज की पुड़िया का गांजा सहित व काला रंग का बिना इस्तेमाली चोंगा, तथा एक चाबी कंपनी का माचिस तिली सहित मिला, तथा हाथ में एक काला रंग का चोंगा जिसमें गांजा भरा हुआ अधजला एवं चिंदी (सफेद कपड़े का टुकड़ा) जुमला किमती लगभग 320/- रूपये के मिलने पर गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। बरामद गांजा के संबंध में कोई लिखित अनुज्ञा पत्र अथवा वैधानिक दस्तावेज करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी के अधिपत्य से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द धारा 27 नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

अजय गेंडरे पिता अमृत लाल गेंडरे उम्र 40 साल साकिन भेजरीडीह थाना खरोरा जिला रायपुर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *