बेतारी में डायरिया का खतरा: बरसात शुरू होते ही स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर

प्रादेशिक मुख्य समाचार

महासमुंद- सरायपाली : पिछले 6 दिनों में 55 मरीज डायरिया के सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है.

मामला ग्राम पंचायत बैतारी का है जहां बरसात शुरू होते ही फैला डायरिया है.

ज्ञात हो कि पिछले 6 दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब तक करीब 40 मरीज स्वस्थ हो चुके है. 05 मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र saraipali में जारी है. कुछ मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है सभी स्वास्थ बताएं जा रहे हैं.

Phe विभाग द्वारा पानी का सेम्पल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.

आज CMHO, SDM, BMO, जनपद CEO सहित स्वास्थ्य अमला मौक़े पर पहुंचा और गाँव मे लोगों का हाल चाल जाना.

घर – घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम.

Bmo – kunal naik

56 केस डायरिया का मिला है
पिछले 5 दिनों से camp लगा कर मरीजों का इलाज किया गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी 6 मरीज़ भर्ती है
कुछ मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया था सभी स्वास्थ हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *