रणबीर कपूर की रामायण की पहली झलक दिखाई गई है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। फिल्म की झलक को देखकर सब काफी इम्प्रेस हुए हैं। ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की है। फिल्म की इस झलक को देखकर ही सब कयास लगा रहे हैं कि फिल्म कितने बड़े बजट में बनी होगी।
कितने बजट की फिल्म
नितेश तिवारी की रामायण एक बड़ा बेंचमार्क सेट कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 835 करोड़ है और इस बजट के साथ यह इंडियन फिल्मों की सबसे महंगी फिल्म बनती है।
इन फिल्मों को पछाड़ा
अगर यह बजट सही है तो इस हिसाब से फिल्म ने कल्कि 2898 एडी, आरआरआर और आदिपुरुष को पीछे छोड़ दिया है। कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ था, आरआरआर और आदिपुरुष 550 करोड़ के बजट में बनी थी।
कहा तो यह भी जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र जिसमें काफी ज्यादा वीएफएक्स था उसकी कॉस्ट भी 375 करोड़ थी और बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी।
2 पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
फिलहाल रामायण की बात करें तो इसे 2 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पहले पार्ट की शूटिंग हो गई है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म का वीएफएक्स पॉपुलर वीएफएक्स कंपनी डीनेग हैंडल कर रही है जो अब तक 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुकी है बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए।
पूरी स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बता दें कि इसमें रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। साई, सीता का और सुपरस्टार यश, रावण का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में और भी कई स्टार्स हैं जैसे विवेक ओबेरॉय, रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, रवि दुबे, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन हैं।
