नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आस्था और भक्ति का यह पावन त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। जय जगन्नाथ।”
प्रधानमंत्री ने एक अलग पोस्ट में दुनिया भर के कच्छी समुदाय को आषाढ़ी बीज के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने कहा, “आने वाला साल सभी के लिए शांति, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए।” गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कच्छी समुदाय द्वारा हर साल आषाढ़ महीने के दूसरे दिन हिन्दू नववर्ष के रूप में आषाढ़ी बीज मनाया जाता है।
गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु समुद्र तटीय तीर्थ नगरी पुरी में उमड़े हैं। इस साल यह यात्रा 27 जून यानी आज से शुरू होकर 08 जुलाई तक चलेगी। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विशाल रथों पर सवार होकर पुरी के मुख्य मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक जाएंगे। यह यात्रा 12 दिन तक चलती है।
