हेडमास्टर की लापरवाही: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा, जांच शुरू

प्रादेशिक मुख्य समाचार

धमतरी : जिले के मगरलोड ब्लॉक स्थित सोनपरी नवीन प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक राजेंद्र मुंडा शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए। स्कूल सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 15 जून को शिक्षक स्कूल पहुंचे और परिसर में नशे की हालत में लेटे और बड़बड़ाते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे हैं।

शिक्षक बोले– “कल मस्त स्कूल खुलेगा, स्कूल में पूरा देवता है”
वायरल वीडियो में शिक्षक यह कहते नजर आ रहे हैं कि “कल मस्त स्कूल खुलेगा, स्कूल में पूरा देवता है। खा-पीकर नहीं आना है।” शिक्षक की यह हरकत देखकर ग्रामीणों ने उनसे सवाल किए कि वे इस हाल में बच्चों को क्या सिखाएंगे।

सत्र की तारीख को लेकर था भ्रम
बताया गया है कि शिक्षक को सत्र शुरू होने की तिथि को लेकर भ्रम था और वे 16 जून की बजाय 15 जून को ही स्कूल पहुंच गए थे। शराब के नशे में होने के कारण वे स्कूल के बाहर लेट गए और ग्रामीणों के टोकने पर उलझने लगे।

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
गांव के लोगों ने शिक्षक की इस हालत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो चुका है। वीडियो में शिक्षक खुद को पहली बार बना प्रभारी प्रधान पाठक बताते हुए उलटे जवाब देते नजर आ रहे हैं।

टीचर नशे में 16 जून की जगह 15 जून को ही स्कूल पहुंच गया था।

BEO ने दी कार्रवाई की जानकारी
इस मामले में मगरलोड के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना 15 जून की है, जब स्कूल औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि शिक्षक फिलहाल प्रभारी प्रधान पाठक के रूप में कार्यरत हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

शिक्षा विभाग की साख पर सवाल
इस घटना के बाद से शिक्षा विभाग की साख और सरकारी स्कूलों की शिक्षण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *