800 करोड़ की फिल्म में अल्लू अर्जुन का दमदार अवतार: एटली ने किया निर्देशन का जिम्मा संभाला

मनोरंजन मुख्य समाचार

अल्लू अर्जुन इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. पिछले साल PUSHPA 2 से 1800 करोड़ छापने के बाद वो अगली फिल्म की तरफ बढ़ चुके हैं. इस वक्त एटली की AA22xA6 पर काम कर रहे हैं. इस एक्शन ड्रामा फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपये बताया गया है. जिसके लिए पहले ही उनके कई लुक टेस्ट हो चुके हैं. इसी बीच अल्लू अर्जुन के रोल को लेकर धांसू अपडेट आ गया है. ऐसी भी चर्चा है कि इस पिक्चर में उनके साथ जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर दिख सकती हैं|

अल्लू अर्जुन की पिछली दो फिल्मों को जनता से काफी प्यार मिला है. जहां पुष्पा 1 ने शानदार शुरुआत की, तो वहीं ‘पुष्पा 2’ छा गई. बीते दिनों खबर आई कि अल्लू अर्जुन जल्द आमिर खान की महाभारत में दिखेंगे. वो फिल्म में अर्जुन बनेंगे. हालांकि, सबकुछ तब शुरू हुआ, जब आमिर खान और अल्लू अर्जुन साथ दिखे. इसी बीच उनकी नई फिल्म के रोल पर खुलासा हुआ है|

अल्लू अर्जुन का कैसा होगा रोल?

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन के डबल रोल होंगे. अब इस में कितनी सच्चाई है, यह तो सिर्फ मेकर्स ही जानते होंगे. पर Cinejosh पर एक नई रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक, इस हाई ऑक्टेन ड्रामा में अल्लू अर्जुन खूंखार योद्धा का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह एक पैरलल यूनिवर्स पर सेट है. हालांकि, एटली ने उनके लिए क्या प्लान किया है, यह अब भी एक मिस्ट्री है|

फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं. जिसके लिए सेलिब्रिटी कोच लॉयड स्टीवंस से जुड़े हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें वजन बढ़ाना है, साथ ही चाल-चलन भी बदलेगा. खास बात यह है कि इस बार पुष्पाराज वाली कोई बात नहीं होगी. फिल्म में उनका लुक एकदम हटकर और नया होगा. कुछ वक्त पहले यह भी कहा गया था कि वो स्पेशल मेकओवर करवाकर दुबई से वापस लौटे हैं|

सलमान के हाथ से निकली फिल्म

दरअसल पहले एटली के साथ सलमान खान को फिल्म करनी थी. सबकुछ लगभग तय ही माना जा रहा था. लेकिन आखिरी वक्त पर सबकुछ हाथ से निकल गया. जिसका नुकसान यह हुआ कि सलमान खान अब भी अगली फिल्म को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं. वहीं दूसरी ओर एटली और अल्लू अर्जुन साथ में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *