रायपुर. मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. तेज गर्मी वाले महीने में भी बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी हैं. आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है. राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद उमस में बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश, आंधी और मेघगर्जन की स्थिति बनी रह सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान रायपुर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.8°C रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.3°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है. इसके अलावा, एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है. इसी क्षेत्र से एक द्रोणिका दक्षिण उड़ीसा तक, छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं, एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से केरल तक 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. इन्हीं मौसम प्रणालियों के चलते बारिश और तेज हवाओं की गतिविधियां बनी हुई हैं.
प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी आशंका है. वहीं अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
रायपुर शहर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 42°C और न्यूनतम तापमान लगभग 30°C के आसपास रहने की संभावना है.
