Tax Notice To Airlines: आयकर विभाग ने इंडिगो समेत तीन घरेलू एयरलाइन कंपनियों और उनसे जुड़ी 15 अंतरराष्ट्रीय विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों को 1,500 करोड़ रुपए का कर नोटिस भेजा है.
आयकर विभाग ने उन पर आयरलैंड में बनाई गई कागजी कंपनियों (शेल कंपनियों) के जरिए कर चोरी का आरोप लगाया है. ये नोटिस अक्टूबर 2024 और मार्च 2025 में भेजे गए थे. कर चोरी का यह मामला वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 से जुड़ा है.
आयरलैंड में शेल कंपनियों के जरिए कर चोरी का आरोप
दरअसल, कर अधिकारियों का कहना है कि एयरलाइनों ने विमान पट्टे पर देने के लिए आयरलैंड में एसपीवी/एसपीसी (स्पेशल परपज व्हीकल) नाम से शेल कंपनियां बनाईं, जिनका वास्तव में कोई कारोबार, कार्यालय या कर्मचारी नहीं है. इनका एकमात्र उद्देश्य आयरलैंड और भारत के बीच कर संधि (डीटीएए) का फायदा उठाकर भारत में करों का भुगतान करने से बचना था.
हालांकि, कंपनियों ने कहा है कि यह गलत है और वे इसे कोर्ट में चुनौती देंगी. वहीं, आयरलैंड सरकार ने भी अपने पट्टेदारों का बचाव करते हुए कहा है कि उनकी कंपनियों को शेल कहने के आरोप गलत हैं. वे असली कंपनियां हैं.
इंडिगो के शेयर ने 6 महीने में दिया जोरदार रिटर्न
आज यानी 22 अप्रैल को इंडिगो का शेयर (Indigo’s stock) 102.50 (1.86%) की तेजी के साथ 5,599 रुपए पर बिजनेस (Income Tax Department) कर रहा है. पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर (Indigo’s stock) ने 6.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में शेयर में 47.40 फीसदी (Indigo’s stock)की तेजी आई है.
Indigo को मार्च में भी जारी हुआ था टैक्स नोटिस
इससे पहले 30 मार्च को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) को 944.20 करोड़ रुपए का पेनाल्टी ऑर्डर भेजा था.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह जुर्माना (InterGlobe Aviation) आयकर अधिनियम 270ए के तहत 2021-22 आकलन वर्ष के लिए (Income Tax Department) लगाया गया है.
