बघेल ने संभाला केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली. प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार संभाल लिया।
बघेल सुबह निर्माण भवन में मंत्रालय के कार्यालय पहुंचें। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बघेल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले बघेल विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।
बघेल एक ट्वीट में कहा, “ आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया जी से शिष्टाचार भेंट की एवं निर्माण भवन में माननीय केंद्रीय मंत्री , वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया।”
पदभार ग्रहण से पहले बघेल कनाटप्लेस स्थित हनुमान मंदिर गये और पूजा-अर्चना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “ आज स्वास्थ और परिवार कल्याण राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व कनॉट प्लेस स्थित  हनुमान मंदिर में पूजा -अर्चना की और आशीर्वाद लिया। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस नई जिम्मेदारी को मैं पूरी लगन से निभा सकूं। ”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *