भाजयुमो की विशाल रैली ने की सीएम की अगवानी

प्रादेशिक मुख्य समाचार
मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने भाजपा प्रत्‍याशी संतोष पांडे के पक्ष में सोमवार को शहर में एक के बाद एक चार सभाएं की। उनके यहां पहुंचने पर भाजयुमो के विशाल जुलूस ने उनका स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री के कारवां के साथ चल रहे सैकड़ों युवाओं ने रैली की शक्‍ल में उनकी अगवानी करते हुए शहर भ्रमण किया।
भाजयुमो जिला अध्‍यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने बताया कि, सोमवार को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने राजनांदगांव शहर में 4 सभाएं की। देर शाम इस आयोजन में जिला भाजयुमो के पदाधिकारियों सहित शहर के उत्‍तर-दक्षिण और ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्‍या में मौजूद थे। भाजयुमो की यह रैली नंदई, लखोली, चिखली और आखिर में मोतीपुर पहुंची। इन स्‍थानों पर जनसभा में सीएम विष्‍णुदेव साय ने भाजपा प्रत्‍याशी संतोष पांडे को बहुमत से जीताने की अपील लोगों से की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *