राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तमाम नेता और अभिनेता अयोध्या पहुंचे थे। एक्ट्रेस और नेता हेमा मालिनी ने इस खास मौके पर मां सीता का रूप धारण कर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी थी। अब दोबारा हेमा मालिनी रामलला के दर्शन किए हैं। 16 फरवरी को अभिनेत्री अयोध्या पहुंची थीं और प्रभु के दर्शन कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
पूजा-अर्चना करने के बाद हेमा ने बताया उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। इसके साथ ही उनका मानना है कि मंदिर बनने से बेरोजगारों को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा,”हमने बहुत अच्छे से दर्शन किए। यहां सारी व्यवस्थाएं अच्छी हैं…मंदिर की वजह से इतने लोगों को रोजगार मिल रहा है।”
आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त शब्दों के साथ-साथ अपने नृत्य से खुशी जाहिर की थी। दरअसल प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामभद्राचार्य का 75वें जन्मदिन के मौके एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें हेमा मालिनी ने रामायण पर प्रस्तुति दी थी।
वह मां सीता के अवतार में नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर उस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा था,”तुलसी पीठाधीश्वर (चित्रकूट जगत गुरु) श्री रामभद्राचार्य जी ने 17 जनवरी को अपना 75वां जन्मदिन अमृत महोत्सव के रूप में अयोध्या में मनाया। मुझे रामायण करने का सौभाग्य मिला, जिसमें मैंने राम की सीता की भूमिका निभाई।
